अकाली-कांग्रेसी भिड़े, मौजूदा अकाली सरपंच सहित 3 गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 08:18 AM (IST)

बटाला(बेरी): गांव नत्थू खैहरा में अकाली व कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान चले तेजधार हथियारों से मौजूदा अकाली सरपंच सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। अकाली दल के मौजूदा सरपंच सरवन सिंह ने बताया कि चुनाव निकट आने के कारण कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उसेे अपनी पार्टी में आने के लिए आमंत्रित किया, पर उसके द्वारा मना करने पर उक्त नेताओं ने आज सुबह उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। 

सरवन सिंह ने बताया कि जब मेरा भतीजा फुम्मन सिंह छुड़ाने के लिए आया तो उक्त व्यक्तियों ने उसे भी घायल कर दिया। जब हम उपचार हेतु अस्पताल आए तो वहां पुलिस ने हमारी 12 बोर की लाइसैंसी राइफल एवं मोबाइल छीन लिए और उसके दूसरे भतीजे रुपिन्द्र सिंह को अपने साथ ले गई। उधर, दूसरी तरफ उपचाराधीन कांग्रेसी नेता गुरदयाल की पत्नी रंजीत कौर ने बताया कि उक्त सरपंच सरवन सिंह के साथ रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते उन्होंने मेरे पति पर हमला कर दिया। एस.एच.ओ. सुदेश कुमार ने कहा कि सिविल अस्पताल में किसी को भी हथियार ले जाने की अनुमति कानून नहीं देताहै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News