यात्रियों से भरा थ्री-व्हीलर पलटा, ड्राइवर गंभीर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:49 AM (IST)

धारीवाल(खोसला, बलबीर): धारीवाल बाईपास के निकट गुरुद्वारा श्री बुर्ज साहिब के पास यात्रियों से भरा एक थ्री-व्हीलर पलट गाया। 

प्रत्यक्षदर्शी समाज सेवक दलबीर सिंह चाहल ने बताया कि एक थ्री व्हीलर टैम्पो (पी.बी.-06वी-6179) बटाला से गुरदासपुर की तरफ जा रहा था। जब वह गुरुद्वारा श्री बुर्ज साहिब के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज गति अज्ञात ट्रक ने टैम्पो को साइड मार दी, जिसके फलस्वरूप थ्री-व्हीलर पलट गया। मौके पर मौजूद दलबीर सिंह खोसला ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को 108 एंबुलैंस में सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है तथा ड्राइवर गुरमेज सिंह पुत्र शिव राम निवासी उमरपुरा बटाला को प्राइवेट वैन के जरिए अस्पताल बटाला में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News