पानी की खाली तोड़ने को लेकर हुआ झगड़ा, 1 की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:09 PM (IST)

बटाला (स.ह): आज सुबह निकटवर्ती गांव पेजोचक्क में पानी वाली खाली को तोड़ने को लेकर हुए तकरार दौरान एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंधी जानकारी देते थाना घुमान के ए.एस.आई प्रभजोत सिंह ने बताया कि मुखतार सिंह पुत्र नाजर सिंह आयु 60 वर्ष के खेतों में बनी पानी वाली खाली को उसके पड़ोसी तोड़ रहे थे जब उसने उनको रोका तो उन्होंने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसको धक्का मार कर फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ए.एस.आई ने बताया कि मृतक की पत्नी बलविन्द्र कौर के ब्यान पर 174 की कार्रवाई कर दी है बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News