कनाडा भेजने व बाद में बैंक के बंद खाते का चैक देकर ठगे 20 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:50 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): सिटी पुलिस गुरदासपुर ने विदेश भेजने मे असफल रहने के बाद पीड़ित को बंद बैंक खाते का 20 लाख रुपए की चैक देेकर ठगी करने वाले एक आरोपी के विरूद्व केस दर्ज किया है।

सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज जबरजीत सिंह ने बताया कि एक पीड़ित जगप्रीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव जोडा छत्तरां ने 21 मई 2020 को जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आरोपी मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रूलिया राम कालोनी गुरदासपुर ने उसे कनाडा भेजने के लिए 20 लाख रुपए लिए थे। पंरतु जब वह उसे कनाडा भेजने मे असफल रहा तो मेरे द्वारा पैसों की वापसी के लिए दवाब डालने पर उसने 20 लाख रुपए की चैक दिया था। पंरतु जब चैक बैंक मे भेजा तो पता चला कि जिस बैंक खाते की चैक दिया गया था वह बैंक खाता तो बहुत पहले का बंद हो चुका था। इस शिकायत की जांच डी.एस.पी. क्राइम बृज मोहन द्वारा की गई तथा जांच रिर्पोट के आधार पर मनप्रीत सिंह के विरूद्व केस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News