Gurdaspur : पुलिस ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान, ये सभी वैकल्पिक मार्ग किए बंद

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 07:05 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर :  लोकसभा चुनाव को लेकर आज डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत सीमावर्ती इलाके में पंजाब पुलिस और अन्य सशस्त्र बलों द्वारा विशेष सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नशे के कारोबार को खत्म करने और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए आज रविवार को पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया तथा जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की विशेष जांच की गई। आज सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल के पास भी जम्मू-कश्मीर को पंजाब से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर पंजाब पुलिस द्वारा करीब 10 अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाए गए। 

इस मौके पर डीएसपी ग्रामीण हरकिशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है ताकि जम्मू कश्मीर और पंजाब में चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके। ऑपरेशन सील 6 के तहत पंजाब और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाले सभी वैकल्पिक मार्गों को आज पुलिस ने बंद कर दिया है। इस मौके पर हर आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है और संदिग्ध वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News