कार पर फर्जी नम्बर लगाकर बेचने के मामले में 2 नामजद

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 08:58 AM (IST)

बटाला (बेरी): थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस द्वारा चोरी की कार पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के मामले में 2 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जगदीप सिंह पुत्र अमोलक सिंह निवासी रायचक्क ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में बताया कि वह और उसके चाचा का लड़का गुरप्रीत सिंह पुत्र नरिन्द्र सिंह कार खरीदने के लिए अमृतसर गए थे। वहां उनको गुरशरण सिंह पुत्र गुरविन्द्र सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र गुरविन्द्र सिंह निवासी हरिके, जिला तरनतारन मिल गए।

उक्त दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उसका भाई गुरसेवक सिंह सेल-परचेज का काम करता है और वह उनको बढिय़ा कार सस्ते दाम पर दिलवा सकता है। उक्त व्यक्तियों ने अनाज मंडी डेरा बाबा नानक में उन्हें स्विफ्ट कार (नं. पी.बी.-03-ए.डी.-8676) दिखाई जिसका सौदा 3 लाख रुपए में पक्का हुआ और उक्त व्यक्तियों को 1 लाख रुपए दे दिए तथा बाकी 2 लाख रुपए 3-4 दिन के बाद दिए। उक्त लोगों ने कहा कि वह उनको गाड़ी के दस्तावेज बाद में देंगे, परन्तु उसके चाचा का लड़का उनके घर जाता रहा पर वे बार-बार दस्तावेज मांगने पर टाल-मटोल करते रहे। उन्होंने चोरी की कार पर जाली नम्बर लगाकर उन्हें बेच कर धोखाधड़ी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News