मलेशिया भेजने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 02:51 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): मलेशिया भेजने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने वाले दम्पति के विरुद्ध पुलिस स्टेशन सिटी में मामला दर्ज किया गया है। 

मामले की जांच कर रहे ई.ओ विंग गुरदासपुर में तैनात उप पुलिस कप्तान बृज मोहन ने बताया कि कमलेश पत्नी लेट बलदेव राज चौधरी निवासी इस्लामाबाद मोहल्ला गुरदासपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गीतिका खन्ना पत्नी दीपक खन्ना, दीपक खन्ना निवासी मकान नम्बर 402 शेर सिंह कालोनी बस्ती पीर दास जालंधर ने उसके लड़के पंकज चौधरी को मलेशिया भेजने व वहां काम दिलवाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए लिए थे लेकिन आरोपियों द्वारा दिया वीजा नकली निकला जिस कारण उसका लड़का मलेशिया के एयरपोर्ट से वापिस आ गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके उनकी तालाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News