JOB लगवाने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, थाने पहुंचा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 03:30 PM (IST)
बटाला: नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 20 हजार रुपए ठगने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना सिवल लाइन की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को दिए दरख्वास्त में हरविंदर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी लेबर कॉलोनी, अर्बन एस्टेट बटाला ने कहा है कि हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू वालिया निवासी मान नगर बटाला ने उसे नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
अन्य जानकारी के अनुसार उक्त मामले की जांच डी.एस.पी पी.आर.बी-कम-नार्कोटिक्स पुलिस जिला बटाला द्वारा की गई, जिसके बाद एस.एस.पी की मंजूरी मिलने पर एस.आई दलजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है।