नाबालिग बेटियों ने जला डाला अपना बाप, हैरान कर देने वाला है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:26 PM (IST)
गुरदासपुर/गुजरांवाला : पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही दो मासूम बच्चियों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। पिता की हैवानियत से तंग आकर मासूम बच्चियों ने उसे आग के हवाले कर दिया और उसके कर्मों की सजा दे डाली। आप सोच रहे होंगे कि पिता ने ऐसा क्या कर दिया कि बच्चियों ने उसे जला ही डाला। जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों नाबालिग बच्चियां अपने ही पिता से यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही थी।
सीमापार सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो नाबालिग लड़कियों ने अपने पिता को कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में जलाकर मार डाला। यह घटना लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के मुगल चौंक में हुई। सूत्रों के अनुवार 48 वर्षीय अली अकबर ने तीन शादियां की थीं और उन तीनों पत्नियों से उसके 10 बच्चे थे। अकबर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी दो पत्नियां और बच्चे किराए के मकान में रह रहे हैं। मंगलवार रात को जब अकबर सो रहा था तो उसकी 12 और 15 वर्षीय बेटियों ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग लगा दी। वह गंभीर रूप से जल गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
दोनों नाबालिग लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि उनके पिता उनका यौन उत्पीड़न करते थे। लड़कियों ने कहा, वे दोनों अपने पिता के यौन उत्पीड़न से दुखी होकर मारने की योजना बनाई। उन्होंने अपने बाप की बाइक से पेट्रोल लिया और उन्हें आग लगाने से पहले उन पर छिड़का। पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने से पहले मृतक की दो पत्नियों के बयान दर्ज करेगी, हालांकि, मृतक की पत्नियों ने क्या कहा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here