जम्मू-कश्मीर में बनी उहापोह की स्थिति के बीच पठानकोट ‘हाई Alert’ पर
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 11:05 AM (IST)

पठानकोट(शारदा,आदित्य): आतंकवाद प्रभावित पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर यहां अनुछेद 35(ए) व धारा 370 का प्रावधान लागू है, ऐसे में पिछले कुछ दिनों से बनी हुई उहापोह की स्थिति के बीच केन्द्र सरकार द्वारा एकाएक अमरनाथ यात्रा को रोककर तीर्थयात्रियों के साथ पर्यटकों को कश्मीर घाटी तुरंत छोड़ देने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका असर पठानकोट जिले में भी देखने को मिल रहा है। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने भी राज्य की सरहदों पर सुरक्षा पैनी व पड़ोसी सूबे से जुड़े पुलिस नाकों पर सुरक्षा चाक-चौबंध करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश जारी होते ही जिला पुलिस हाई अल्र्ट पर आ गई है। सूबे में कश्मीर घाटी से प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें सवार लोगों की गहनता से छानबीन ली जा रही है। संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी खुद सुरक्षा प्रबंधों की निगेबानी कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रियों को समय से पहले वापस लौटने के आदेश से शिव भक्तों में भी खासा रोष पाया जा रहा है क्योंकि अमरनाथ यात्रा की समयावधि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त थी। श्रद्धालुओं का कहना है कि यात्रा को रोकने की जगह को और सुरक्षित बनाया जाए ताकि जो शिव भक्त बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने की आस्था लेकर आए हैं, वे न टूटें।
अमरनाथ यात्रा घटनाक्रम के बाद शहर के मात्र एक जगह ट्रक स्टैंड पर शिव सेवक समिति की ओर से लगाए गए लंगर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है गत देर रात्रि जिले के प्रमुख एस.एस.पी. दीपक हिलोरी ने डी.एस.पी. राजेन्द्र मिन्हास के साथ लंगर स्थल का दौरा किया तथा लंगर संचालकों के साथ वार्तालाप करते हुए आने-जाने वाले यात्रियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दिशा-निर्देश देते हए कहा कि लंगर में आने वाले यात्री का पूरा ब्यौरा रखा जाए ताकि कोई असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाते हुए किसी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने में सफल न हो जाए।