कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 04:49 PM (IST)

गुरदासपुर: एक विवाहिता से दहेज को लेकर मारपीट करने पर उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया है। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल पीड़िता अमनदीप कौर पुत्री सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव पाहड़ा ने बताया कि उसका विवाह लगभग 3 साल पहले सैनिक गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवास गांव राए चक्क के साथ हुआ था तथा उसका एक 7 माह का बेटा भी है। वह अपने पति के साथ ऊधमपुर में ही इसलिए रहती थी, क्योंकि उसकी सास, जेठानी व ननद उसे दहेज में कार लाने हेतु मारपीट व परेशान करती थीं, इसलिए पुलिस के पास शिकायत करने पर मामला वूमन सैल में चला था, परंतु दोनों पक्षों के सरपंचों व रिश्तेदारों के बीच-बचाव से समझौता हो गया था। वह अपने पति के साथ ऊधमपुर चली गई थी। 

पीड़िता ने बताया कि वह 8 फरवरी को अपने पति के साथ गांव राए चक्क आई थी, क्योंकि उसके पति ने छुट्टी ली है। यहां आते ही फिर कार की मांग शुरू हो गई तथा उसे परेशान किया जाने लगा। गत दिवस उससे इसी मांग को लेकर उसके पति गुरजीत सिंह, सास सुरिन्द्र कौर, जेठानी जसबीर कौर तथा ननद सिमरजीत कौर ने मार-पीट की। 

पीड़िता ने बताया कि गांव राए चक्क के किसी व्यक्ति ने मेरे से मार-पीट किए जाने संंबंधी मेरे मायके वालों को सूचित कर दिया तथा मेरे मायके वाले तुरंत गांव राए चक्क पहुंचे और मुझे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पीड़िता के पिता सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंधी अमनदीप कौर की मैडीकल रिपोर्ट बटाला पुलिस को चली गई है तथा पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान लिए जाने का हम इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News