खुदाई के दौरान जमीन से निकली बमनुमा वस्तु, लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 04:15 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, मनिन्द्र): पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत लोधवां में जमीन की खुदाई करते समय बमनुमा वस्तु मिलने से लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई व होश उड़ गए। डमटाल पुलिस के प्रभारी अजीत कुमार ने टीम के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की।

प्राप्त सूचना के अनुसार आज जब उक्त गांव में जमीन की खुदाई का काम चला हुआ था। इसी बीच खुदाई के दौरान भारी लोहे के वस्तु की टकराने की आवाज आई जिसके चलते लोगो ने उस वस्तु को देख कर इसकी सूचना विकास चंबियाल को दी। विकास ने आगे पुलिस को सूचित किया।

जिस पर थाना प्रभारी अजीत कुमार व डीएसपी साहिल अरोड़ा ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के उपरांत उक्त बमनुमा वस्तु को खेतो से उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और लोगो को तसल्ली देते हुए बताया कि ये के बहुत पुरानी बमनुमा वस्तु है जो कि अब बेकार अवस्था मे है। डीएसपी साहिल अरोड़ा नेबताया की अभी तक इस बमनुमा वस्तु की पुष्टि नहीं हो पाई है आर्मी विशेषज्ञ की जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News