क्वालिस गाड़ी ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 04:23 PM (IST)

बटाला (स.ह): स्थानीय बाईपास पर गांव भुलर निकट क्वालिस गाड़ी के ट्रक में टकराने से एक व्यक्ति की मौत और 3 के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंधी जानकारी देते शंकर पुत्र फूल चंद निवासी बिहार हाल निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने बताया कि हमारी माता की मौत हो गई थी और मेरा भाई फूल चंद, उसकी पत्नी गोरी देवी और बेटे नीतिश कुमार, लड़की रवीना चारो अपनी क्वालिस गाड़ी नंबर पी.बी.ए.वी 9200 पर सवार होकर घर जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर जा रहे थे जब वह बटाला के भुलर रोड़ निकट पहुंचे तो आगे सड़क के किनारे पर खराब ट्रक खड़ा था जो धुंध होने के कारण उसको दिखाई नही दिया और उनकी गाड़ी ट्रक में टकरा गई। जिससे हमारे परिवार के सारे सदस्य घायल हो गए। हमने घायलों को तुरंत 108 एम्बुलैंस की मदद से बटाला के सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने मेरे भाई फूलचंद की हालत नाजुक होने के कारण अमृतसर गुरु नानक अस्पताल रैफर कर दिया, जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News