जालंधर में आज रात से Night Curfew लागू
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:09 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जिला डी.सी. को कर्फ्यू लगाने के अधिकार दिए थे। इसी के तहत जालंधर में रात को कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 6 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा, जो कि अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। जिले में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों में जालंधर में कोरोना के करीब 400 नए केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बड़ी घटनाः महिला की चाहत में व्यक्ति ने उठाया ये खौफनाक कदम, दहल उठा इलाका
बता दें कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से चाहे वैक्सीनेशन पर बहुत जोर दिया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हो रहा। जिले में रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को जहां 2 साल की बच्ची और अलग-अलग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और स्टाफ सहित 122 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं इस वायरस से लड़ते 3 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here