पेशी से लौट रहे युवक से मारपीट करने के आरोप, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 11:52 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ : चोरी के एक मामले में दसूहा कोर्ट में पेशी से लौट रहे युवक के साथ खुड्डा नजदीक मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में टांडा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानामुखी टांडा एस.आई. मलकीयत सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह मामला गगनवीर सिंह गग्गा पुत्र सुखवीर सिंह निवासी शहबाजपुर के बयान के आधार पर राहुल पुत्र गोरा निवासी दशमेश नगर, लाडी पुत्र जीत लाल निवासी चंडीगढ़ कॉलोनी टांडा, राजू पुत्र जीत लाल निवासी दशमेश नगर टांडा भैरो व गोरा निवासी तल्ला मद्दा के खिलाफ दर्ज किया है।
अपने बयान में गगा ने बताया कि 2 फरवरी को जब वह दसूहा कोर्ट में पेशी के लिए गया तो उसकी बुआ के बेटे गुरविंदर सिंह ने उसे बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने के लिए उधार लिए गए 1 लाख रुपए दिए। जब वह पेशी के बाद घर लौट रहा था तो उक्त आरोपियों ने दोपहर में उसे खुड्डा नजदीक घेरकर उसकी पिटाई कर दी और इसी बीच राहुल व राजा ने जेब में रखे रुपए निकाल लिए। इसके अलावा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर कार्रवाई की। थाना मुखी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे थानेदार गुरमीत सिंह इस मामले में पैसों के ले जाने संबंधी शिकायतकर्त्ता के परिजनों जानकारी हासिल करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच
