एस.डी.एम. चौक दे रहा झटके पे झटका, विभाग खामोश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 09:42 AM (IST)

दसूहा(संजय): स्थानीय शहर का एस.डी.एम. चौक अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है और अपनी खस्ता हालत के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों और वाहनों पर बैठे लोगों को झटके पर झटका दे रहा है। वर्णनीय है कि राष्ट्रीय मार्ग पर जी.टी. रोड से होशियारपुर या चंडीगढ़ जाने के लिए मार्ग यहीं से ही शुरू होता है। इसी तरह चंडीगढ़ से होशियारपुर आने वाले वाहनों को दसूहा में प्रवेश करने के लिए इसी चौक से होकर गुजरना पड़ता है। इस चौक में पड़े गहरे-गहरे गड्ढे शायद सरकार को दिखाई नहीं देते।

इसी चौक से कुछ दूरी पर ही एफ.सी.आई., पनसप, वेयर हाऊस के गोदाम भी हैं। जहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक अनाज भर कर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को जाते हैं। इन ट्रक चालकों को भारी मुश्किल पेश आती है। आस-पास के दुकानदारों का भी सारा दिन दिल धड़कता रहता है कि कहीं कोई वाहन न पलट जाए। कई छोटी-मोटी दुर्घटनाएं यहां पर प्रतिदिन हो रही हैं, शायद अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बन सकती तो इन गड्ढों को ही किसी तरह से भर दिया जाए ताकि यहां से गुजरने वालों को कुछ राहत तो मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News