जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 12:12 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : गांव रड़ा में जमीन विवाद को लेकर एक पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस आरोप में टांडा पुलिस ने गांव के दो लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
थाना मुखी टांडा एस.आई.परविंद्र सिंह ने बताया पुलिस ने यह मामला हमले का शिकार हुए इंद्रजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह की शिकायत के आधार पर जगरूप सिंह पुत्र मलकीत सिंह व दविंदर सिंह पुत्र जगजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपने बयान में इंद्रजीत ने बताया जब वो और उसका पिता अपनी जमीन में मौजूद थे और निशानदेही लिए पटवारी का इंतज़ार कर रहे थे उक्त आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसे और उसके पिता को घायल कर दिया।उसके बेटे सिमरनजीत ने बाद में उन्हें टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है मामले की जांच थानेदार रंजीत सिंह कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here