‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बैन लगाने की मांग, यूथ कांग्रेस ने डीसी को दिया ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 11:42 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): यूथ कांग्रेस होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रधान एडवोकेट रोहित जोशी व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी प्रधान व पार्षद पंडित ब्रह्मशंकर जिम्पा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां जिलाधीश ईशा कालिया से भेंट कर हिन्दी फीचर फिल्म ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बैन लगाने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे। उनके पंजाबी होने पर पंजाब निवासियों को हमेशा गर्व रहेगा। उन्होंने कहा कि डा. मनमोहन सिंह की उज्जवल छवि को ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म द्वारा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। 

इस अवसर पर पंडित जिम्पा ने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट आते ही भाजपा द्वारा सोची समझी साजिश के अधीन इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में डा. मनमोहन सिंह का रोल करने वाले चरित्र अभिनेता अनुपम खेर भी भाजपा से ताल्लुक रखते हैं। अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भी भाजपा की सांसद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस फिल्म का प्रदर्शन जिले में किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मेजर सिंह सरपंच, अमनदीप चग्गरां, हितेश पराशर, सुख नागरा आदि भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News