गन्ने की ट्रालियां सड़क पर खड़ी करके किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:23 PM (IST)

दसूहा(स.ह.): ए.बी. चीनी मिल रंधावा दसूहा के बाहर आज सुबह 11 बजे मिल द्वारा गन्ना मिल न चलाने व गन्ने का बकाया न देने के फलस्वरूप दोआबा किसान कमेटी द्वारा गन्ने की ट्रालियां सड़क में खड़ी करके कमेटी प्रधान जगवीर सिंह चौहान, जुधार सिंह केसोपुर, मनजीत सिंह दसूहा, हरसलिंद्र सिंह प्रधान दोआबा संघर्ष कमेटी जालंधर के नेतृत्व में जाम लगा दिया तथा पंजाब सरकार व मिल मैनेजमैंट विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान ने बताया कि जब तक चीनी मिलें चालू नहीं की जातीं तथा किसानों का बकाया नहीं दिया जाता तब तक यह जाम जारी रहेगा। इस दौरान रणजोत सिंह होशियारपुर, जसविंद्र सिंह, अवतार सिंह चीमा, भूपिंद्र सिंह चीमा, राजगुलजिंद्र सिंह सिद्धू एडवोकेट, जगमोहन सिंह बब्बू, सुरिंद्र सिंह बसरा तथा भारी गिनती में किसान धरना स्थल पर डटे हुए हैं। चीनी मिल के बाहर धरना स्थान पर एल.पी. डी. हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी. ए.आर. शर्मा के नेतृत्व में भारी गिनती में पुलिस फोर्स तैनात की गई। दसूहा के रेलवे ट्रैक पर भी सुरक्षा के प्रबंध किए गए जबकि दसूहा-होशियारपुर व होशियारपुर-दसूहा को आने वाले वाहनों के भी ट्रैफिक रूट बदले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News