विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख ठगे

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 05:07 PM (IST)

मुकेरियां (नागला): मुकेरियां पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी करने वाले पति-पत्नी व उनके बेटे तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि शिंगारा सिंह पुत्र स्व. प्यारा सिंह निवासी प्रीत कालोनी मुकेरियां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पड़ताल उपरांत एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 1 अन्य व्यक्ति को 17 लाख की धोखाधड़ी का दोषी पाया गया। 

 

उन्होंने बताया कि गुरजीत इंद्रजीत सिंह सचदेवा उर्फ डिम्पी पुत्र इंद्रजीत, गौरी गुरजीत सचदेवा पत्नी गुरजीत इंद्रजीत सचदेवा उर्फ डिम्पी सचदेवा, सिद्धार्थ सचदेवा पुत्र गुरजीत इंद्रजीत सचदेवा उर्फ डिम्पी सचदेवा सभी निवासी मकान नंबर 21-डी, सैक्टर 51 नोएडा (उत्तर प्रदेश) व अमनदीप सिंह उर्फ साबी पुत्र गुरनंदन वालिया निवासी मीरपुर थाना सदर गुरदासपुर के विरुद्ध धारा 406, 420 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News