धोखाधड़ी करने वाला ट्रैवल एजैंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 10:00 AM (IST)

तलवाड़ा(टंडन): तलवाड़ा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी एक ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार किया है। 

एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह मांगट ने बताया कि 30 मई 2017 को अमरीक सिंह पुत्र मदन लाल वासी गांव सैदे थाना हाजीपुर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अनिल किशोर ट्रैवल एजैंट पुत्र सुरजीत कुमार वासी गांव नारी घाटी जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ने कनाडा भेजने का झांसा देकर 1 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए पर कनाडा नहीं भेजा। इसकी जांच एस.एस.पी. के दिशा-निर्देश पर डी.एस.पी. हैड क्वार्टर ने की तथा धारा 420 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया था। इस केस की प्रारंभिक जांच तलवाड़ा थाने के ए.एस.आई. हरमिंदर सिंह द्वारा की गई। आखिरकार 14 मार्च 2019 को पुलिस ने आरोपी अनिल किशोर उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News