स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:09 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी): जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों अधीन आते डी.एस.पी. टांडा कुलवंत सिंह के नेतृत्व में टांडा पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत टांडा के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों व विशेष स्थानों पर चैकिंग के अलावा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

PunjabKesari

इस संबंध में थाना प्रभारी टांडा इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि टांडा क्षेत्र में सुरक्षा एवं अपराध मुक्त क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से टांडा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान टांडा क्षेत्र में स्थानीय सरकारी व निजी बैंक, ए.टी.एम., गुज्जरों के डेरों, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों, मेन बाजार, ज्यूलरी की दुकानों व अन्य संदिग्ध जगहों पर चैकिंग के अलावा फ्लैग मार्च भी किया गया। 

PunjabKesari

इस अवसर पर एस.एच.ओ. ओंकार सिंह ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह विशेष चैकिंग अभियान आने वाले दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा बल्कि गश्त और बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर डी.एस.पी. टांडा कुलवंत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत टांडा क्षेत्र में नशा तस्करों और अन्य आपराधिक लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में टांडा क्षेत्र के लोगों से सहयोग मांगा है ताकि क्षेत्र में अपराध का खात्मा किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News