टांडा के गांव बैंस अवान के पास हुआ सड़क हादसा, 6 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:48 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): तारागढ़ (गुरदासपुर)  से सरहंद जा रहे परिवार की कार टांडा के गांव बैंस अवान के पास हादसाग्रस्त हो गई।
PunjabKesari
हादसा श्री हरगोबिंदपुर टांडा रोड पर टांडा के गांव बैंस अवान के पास रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। टांडा की तरफ आ रही परिवार की कार के बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल बशीर अली, बाबूदीन, शबीर अहमद, बशीर अहमद को 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। कार में सवार दो अन्य को मामूली चोटें आई है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News