दिन-दिहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना, मंजर देख पति-पत्नी के उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 03:34 PM (IST)
हाजीपुर: पुलिस स्टेशन हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव भवनाल पत्ती राम नगर में चोरों ने दिन-दिहाड़े एक घर को अपना निशाना बनाते हुए घर में पड़े लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घर के मालिक जगदीश राम निवासी गांव भवनाल पत्ती राम नगर ने बताया कि घर में वह और उसकी पत्नी रहते हैं । वे दोनों गांव भुम्बोताड़ में अपने रिश्तेदारों को मिलने गए थे जब हम करीब 5 बजे वापस आए तो मेन गेट का ताला खोल कर अंदर जाकर देखा तो अंदर कमरों के और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि चोर घर में पड़े लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे। इस चोरी की घटना की सूचना हाजीपुर पुलिस को दे दी गई थी। सूचना मिलने के पश्चात ए.एस.आई. अशोक कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी। अशोक कुमार ने प्रैस को बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

