2 साल पहले मुख्यमंत्री ने मंजूर की थी 10 लाख ग्रांट : अभी तक शुरू नहीं हुआ पार्क विकसित करने का काम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:37 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के मोहल्ला इंदिरा विकास कालोनी में पार्क विकसित करने के लिए वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 10 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की गई थी लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। इलाके के प्रमुख लोगों ने आज नगर निगम पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू व विक्रमजीत सिंह कलसी तथा पूर्व पार्षद खरैती लाल कत्तना के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर बलबीर राज सिंह से भेंट कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल में निर्मल सिंह, सुखविन्द्र सिंह, केवल सिंह, प्रेमनाथ, परवीन कुमार, सुरिन्द्रपाल, संदीप कुमार, जय चंद, मंदीप, लवदीप सिंह, जसविन्द्र सिंह, गुरबख्श सिंह, शांति देवी, दर्शना, लक्ष्मी देवी, मीरा, कमलेश रानी, जोगिन्द्र कौर, राजविन्द्र कौर, दीप कौर, सिमर कौर, गोगी, मंजीत कौर, ऊषा रानी, सुरिन्द्र कौर व आशा रानी आदि शामिल थे।इन लोगों ने कमिश्नर को बताया कि उक्त पार्क में कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे किए गए हैं। उन्होंने मांग की कि ये कब्जे हटवा कर जल्द पार्क के निर्माण का काम शुरू करवाया जाए। कमिश्नर बलबीर राज सिंह ने लोगों की बात ध्यान से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गौर करके इसका जल्द समाधान किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News