होशियारपुर का यह गांव बना राज्य का पहला क्लीन एंड ग्रीन गांव, जानें क्या है खासियत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 05:42 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): जिला होशियारपुर के गांव दबुर्जी को ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से राज्य के पहला ग्रीन एंड क्लीन गांव के तौर पर चुना गया है। अपनी सख्त मेहनत के चलते गांव को यह विलक्षण पहचान दिलाने वाले गांव के नौजवान सरपंच जसवीर सिंह विक्की, पूर्व सरपंच बिकरमजीत सिंह और पंच गुरमीत सिंह ने बताया कि सचिव भारत सरकार ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अधीन आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के संबंध में दिए थीम के अंतर्गत इस गांव को बढ़िया कारगुजारी के लिए चुना गया है। 

इस मौके पर उन्होंने इस मिशन के लिए बी.डी.पी.ओ. टांडा डा. धारा ककक्ड, मनरेगा की ए.पी.ओ. अंजलि शरमादा का विशेष धन्यवाद करते बताया कि पंचायत की तरफ से गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया थापर मॉडल छप्पर, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट (कूड़ो का डम्प), पार्क, जिम, सुंदर शमशानघाट, सभी गलियों नालियों को पक्का करना, वर्ल्ड बैंक की स्कीम के साथ वाटर स्पलाई, खेल मैदान बनाए गए हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि गांव के कैप्टन जसवीर सिंह, पंच जसपाल सिंह, पंच बलविन्दर कौर, पंच गुरजीत सिंह, पंच शिवदेव सिंह, निर्मल सिंह, कुलजीत सोनू, सूबेदार शिंगारा सिंह, बलकार सिंह, प्रीतम सिंह, भगवंत सिंह, करनेल सिंह, समूह गांव वासियों साथ साथ प्रवासियों ने गांव का रुप बदलने और यह स्थान हासिल करने में अपना योगदान दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News