ट्रक से 13 बोरियां चूरा पोस्त बरामद, चालक फरार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:44 PM (IST)

जालंधर (ज्योति): थाना बस्ती बावा खेल और थाना 1 की पुलिस ने एक ट्रक से दो क्विंटल 50 किलो 730 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया, जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना बस्ती बावा खेल की टीम ने लैदर कंप्लैक्स कपूरथला रोड पर स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी। उस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर कपूरथला की तरफ से आ रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को पुलिस ने जब रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक रोकने की बजाए वहां से ट्रक लेकर फरार हो गया और मक्सूदा मंडी में खड़ा कर खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 13 बोरियां चूरा पोस्त बरामद हुई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।