Jalandhar : अंडरब्रिज पर हादसा, गार्डर से टकराया ट्रक, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:18 PM (IST)
जालंधर ( कुंदन, पंकज) : जालंधर में अंडरब्रिज पर एक ट्रक के हादसाग्रस्त होने की सूचना है। घटना गाजी गुल्ला अंडरब्रिज पर उस समय हुई, जब वहां से गुजर रहा एक ट्रक अचानक गार्डर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के आगे के शीशे टूट गए और अंडरब्रिज के अंदर प्रवेश को रोकने के लिए लगाया गया गार्डर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक वाहन की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया और जैसे ही ट्रक अंडरब्रिज के ऊपर पहुंचा, उसका ऊपरी हिस्सा सीधे गार्डर से टकरा गया। गनीमत यह रही कि उस समय ट्रक के आसपास कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं थे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि अंडरब्रिज के नीचे लगाया गया सुरक्षा गार्डर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अंडरब्रिज के पास ऊंचाई सीमा के स्पष्ट संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और भारी वाहनों के लिए सख्त निगरानी की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

