रेल लाइनों पर मरने वाली महिला की पहचान हुई
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 09:45 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): मंगलवार को जिंदा फाटक के पास रेल लाइनों पर मरने वाली महिला की पहचान हो गई। मृतका की पहचान सुरजीत कौर (56) पत्नी स्व. कृपा राम निवासी न्यू सुराजगंज के रूप में हुई है। मृतका के 3 बेटे हैं।
जी.आर.पी. के ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उनकी माता सुरजीत कौर दिमागी तौर पर परेशान थी। वह बिना बताए घर से गई थी। रेल लाइनें पार करते समय वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गई। थाना जी.आर.पी. की पुलिस ने इस संबंध में धारा-174 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।