आरोपी भी निकला नाबालिग, पहुंचा सुधार घर
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:18 AM (IST)

जालंधर(शौरी): साढ़े 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक भी नाबालिग ही निकला। थाना-5 की पुलिस ने उसका सिविल अस्पताल से मैडीकल करवाया है। युवक का कहना है कि उसकी आयु 17 साल है और उसके पास कोई ऐसा प्रूफ नहीं है जिससे वह अपनी उम्र बता सके।
हालांकि पुलिस ने उसका मैडीकल करवाने के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां अदालत के आदेश के चलते उसे लुधियाना के शिमलापुरी इलाके स्थित बाल सुधार घर में भेज दिया गया है।