जिले के सभी बैंक सुबह 10 से सायं 5 बजे तक और ATM 24 घंटे खुलेंगे : डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:55 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): जिलेभर से संबंधित सभी बैंक 3 अप्रैल से रोजाना सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेंगे व सभी बैंकों के ए.टी.एम. 24 घंटे खुले रहेंगे। डी.सी. ने बताया कि कोई भी ए.टी.एम. कैश से खाली न रहे।

कोई भी व्यक्ति ए.टी.एम. से सुबह 10 से लेकर सायं 5 बजे तक पैसे निकलवाने के लिए जा सकता है परंतु उसके पास ए.टी.एम. कार्ड हो और वह पैदल ए.टी.एम. तक जाएगा। जिसके पास ए.टी.एम. कार्ड नहीं है तो वह बैंक की ब्रांच में सुबह 10 से दोपहर बाद 4 बजे तक कैश निकलवा सकता है। बैंक जाने के दौरान बैंक की पासबुक और ए.टी.एम. जाने के लिए ए.टी.एम. कार्ड ही कर्फ्यू पास का काम करेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Jatinder Chopra

Related News