स्वतंत्र कमेटी से कराई जाए अमृतसर रेल हादसे की जांच : राकेश राठौर

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:26 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर और पंजाब युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने दशहरे के दौरान अमृतसर में हुए रेल हादसे में घायल लोगों का सिविल अस्पताल अमृतसर में जाकर हालचाल पूछा और डाक्टरों के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। 

राकेश राठौर ने कहा कि यह हादसा बहुत दुखदायी और हृदय विदारक है तथा इसमें बहुत बड़ी मानवीय क्षति हुई है। इससे साबित होता है कि अमृतसर प्रशासन पूरी तरह फेल है। जिस किसी ने भी इसका आयोजन किया, जिसने इस कार्यक्रम को मंजूरी दी, जिस किसी ने भी लोगों को रेलवे लाइनों के पास जाने दिया और ये सब जानते हुए कि लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं, अनजान बनकर अपना कार्यक्रम करते रहे, वे सभी इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस हादसे में जिस किसी की भी गलती है उसको बख्शा न जाए और इसकी जांच किसी स्वतंत्र कमेटी से करवाई जाए ताकि जांच को किसी भी तरीके के राजनीतिक प्रभाव से बचाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सन्नी शर्मा जी ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जो भी इस हादसे का जिम्मेदार है, उसे किसी भी प्रकार से बख्शा न जाए और उसे सख्त से सख्त सजा दिलाकर सरकार अपना कत्र्तव्य पूरा करे ताकि हादसे में मारे गए लोगों को पूरा न्याय मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News