पंजाब में बड़ा हादसा, नेशनल हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 12:18 PM (IST)

जालंधर : थाना मकसूदां के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर अड्डा नूरपुर में जालंधर से जम्मू जा रही एक सरकारी बस में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। इस हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहगीरों ने इसकी सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एएसआई केवल सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर यातायात सुचारू किया। उधर, एएसआई केवल सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अड्डा नूरपुर के पास एक सरकारी बस में आग लग गई है, जिसके बाद वह मौके पर आए और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

PunjabKesari

बस चालक संजीव कुमार पुत्र हरमेश पाल निवासी बीड़ बंसियां ​​गुराया ने बताया कि वह सुबह 7.20 बजे बस स्टैंड से जम्मू के लिए बस लेकर चला था, जैसे ही वह नूरपुर के पास पहुंचा तो किसी कारण से बस में आग लग गई। पुलिस और राहगीरों की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News