पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया डेरा बाबा मुराद शाह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:58 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में डेरा बाबा मुराद शाह ने भी बड़ी पहल करते हुए अलग-अलग जिलों में राहत सामग्री भेजनी शुरू की है।

PunjabKesari

डेरा प्रबंधन का कहना है कि राहत कार्य शुरू करने से पहले वे संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क करते हैं और यह जानकारी लेते हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। इसके बाद प्रशासन की मांग के अनुसार राशन और जरूरी सामान प्रभावित इलाकों तक पहुंचाया जाता है।

PunjabKesari

इस राहत अभियान का नेतृत्व पंजाब के लोकप्रिय गायक गुरदास मान कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में डेरा लगातार बाढ़ पीड़ित परिवारों तक आवश्यक मदद पहुंचा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरदास मान इससे पहले भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कर चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News