Jalandhar में बड़ा हादसा, Luxury Car के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 02:53 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में लग्जरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार देओल नगर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे खंभे से टकरा गई। इस कारण तारें सड़क पर गिर गई और गाड़ी चला रहा युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि यह हादसा गत रात हुआ। कार चला रहा युवक तेज रफ्तार में था और जब वह अपनी लग्जरी कार में देओल नगर मोड़ के पास पहुंचा तो सड़क पर बने बड़े गड्ढे के कारण उसकी कार अनियंत्रित हो गई और साइड पर एक खंभे से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर के बाद हाईएक्सटेंशन तारें सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here