शहर में लूटपाट की वारदातें करने वाला गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:12 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): लूट की वारदात को ट्रेस करते हुए थाना नं.-4 की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिससे 3 लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं। उक्त युवक की पहचान प्रदीप उर्फ चेला पुत्र सुरेश कुमार निवासी अजीत नगर किशनपुरा जालंधर के रूप में हुई है।
थाना नं.-4 के प्रभारी रशपाल सिंह ने बताया कि उनके इलाके में गत दिवस एक लूट की वारदात हुई थी, जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने उक्त युवक को किशनपुरा के पास से ट्रैप लगाकर काबू किया। उसने पूछताछ दौरान बताया कि वह नशे का आदी है, जिसके चलते वह शहर में लूटपाट-चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। ज्योति चौक के पास से उसने एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था और उसके ऊपर अलग-अलग थानों में 5 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हैं। उससे जांच दौरान 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जो उसने अलग-अलग जगहों से छीने थे। ए.एस.आई. बलबीर चंद ने पुराने मामले में चेला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मोटरसाइकिल सवार तीनों लुटेरे भेजे जेल
थाना प्रभारी रछपाल सिंह ने बताया कि गत दिवस पुलिस पार्टी ने लाल रत्तन सिनेमा के पास से नाकेबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनसे बिना सिम के मोबाइल फोन बरामद हुए थे। पुलिस ने उन्हें 2 दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। जांच दौरान पता चला कि चेला भी उक्त तीनों युवकों का साथी रहा है। उसके साथ मिलकर उन्होंने शहर में कई वारदातें की थीं। पुलिस ने बताया कि चेला की निशानदेही पर आने वाले दिनों में और वारदातें हल होने की संभावना है।