इस काम के लिए ASI व कांस्टेबल मांग रहे था रिश्वत, Vigilance ने यूं दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 07:26 PM (IST)

जालंधर(वरुण): विजीलेंस की टीम ने जालंधर कैंट थाने में तैनात पुलिस विभाग के ए.एस.आई. पर छापामारी करके रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ए.एस.आई. कार की सपुर्ददारी करवाने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। पता चला है कि इस मामले में 1 कांस्टेबल को भी पकड़ा गया है।
विजीलैंस ब्यूरो के डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एएसआई का नाम प्रमोद कुमार और हैड कांस्टेबल का नाम सुमनजीत सिंह है। शिकायतकर्ता कुश कुमार ने विजीलैंस को दी शिकायत में कहा कि कुछ समय पहले उसका दोस्त घर से कार मांग कर ले गया था लेकिन बाद में पता लगा कि दोस्त अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करता था और थाना कैंट की पुलिस ने उसके दोस्त को काबू कर लिया जबकि उसकी कार में से शराब बरामद होने के कारण पुलिस ने कार को जब्त कर लिया था।
जब कुश अपनी कार कोर्ट के माध्यम से लेने के लिए एएसआई प्रमोद कुमार से मिला तो प्रमोद ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की और यह भी कहा कि अगर उसने पैसे नही दिए तो वह उसकी कार को सपुर्ददारी करवाने के लिए क्लीरियन्स नही देगा। ऐसे में मामला विजिलैंस के ध्यान में लाया गया तो ट्रैप लगाने के बाद विजीलैंस ने एएसआई प्रमोद कुमार और हैड कांस्टेबल सुमनजीत सिंह 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here