बरिएट्रिक सर्जरी करवा कर कई लोग पा चुके हैं मोटापे व अन्य बीमारियों से छुटकारा : डा. जम्मू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 03:19 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): विश्व भर में प्रसिद्ध बरिएट्रिक सर्जरी करवा कर अब तक असंख्य लोग मोटापे व अन्य कई बीमारियों से छुटकारा पा चुके हैं। यह जानकारी जम्मू अस्पताल, कपूरथला रोड के प्रमुख लैप्रोस्कोपिक एंड बरिएट्रिक सर्जन डा. जी.एस. जम्मू व इजराईल से आए डा. नास्सर साक्रान ने पत्रकार सम्मेलन में दी।

डा. जम्मू ने बताया कि जिन लोगों का वजन खुराक कम करके या नियमित व्यायाम से भी कम नहीं होता, उनका मोटापा कम करने हेतु बरिएट्रिक सर्जरी बहुत ही कारगर साबित हो रही है तथा इसके लिए उनका अस्पताल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस घोषित हो चुका है। इसराईली सोसायटी फॉर मैटाबोलिक एंड बरिएट्रिक सर्जरी के चेयरमैन डा. नास्सर साक्रान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बरिएट्रिक सर्जरी की शुरूआत लगभग 60 वर्ष पहले अमरीका से हुई थी और अब विश्व के सभी देशों में यह सर्जरी की जा रही है। डा. साक्रान ने जम्मू अस्पताल की कार्यप्रणाली को काफी सराहा तथा सोमवार रात को इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) जालंधर द्वारा आयोजित सी.एम.ई. में डाक्टरों को बरिएट्रिक सर्जरी बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News