फिरोजपुर मंडल के 10 और अंबाला के 17 रेलवे स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:33 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): रेलवे हैडक्वार्टर ने फिरोजपुर रेल मंडल के 10 और अंबाला मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों सहित नॉर्दर्न रेलवे के कुल 33 स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग बंद करने के आदेश जारी किए हैं। रेलवे हैडक्वार्टर ने फिरोजपुर, अंबाला, मुरादाबाद, लखनऊ मंडल व दिल्ली के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजरों को इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा है।

नए आदेशों के मुताबिक 33 रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग की (इन/आऊट) सुविधा को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इन स्टेशनों पर पिछले 10 सालों में पार्सल की बुकिंग न के बराबर हुई है। इसी कारण उच्च अधिकारियों ने पार्सल बुकिंग को पक्के तौर पर बंद करने का फैसला किया है।

फिरोजपुर मंडल के इन स्टेशनों पर बंद की गई पार्सल की बुकिंग
फिरोजपुर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग को बंद किया गया है, जिनमें गुरदासपुर, कपूरथला, ज्वालामुखी रोड, कोपरलहर, कांगड़ा, कांगड़ा मंदिर, जोगिंद्र नगर, टांडा उड़मुड़, मुकेरियां, गुरुहरसहाय स्टेशन शामिल हैं।

अंबाला मंडल के स्टेशन
अंबाला मंडल के अधीन आते चंडी मंदिर, घग्गर, बराड़ा, सरङ्क्षहद, अंब अंडोरा, आनंदपुर साहिब, भुच्चो, तपा, लहरागागा, जमालपुर सेखां, उकलाना, बरवाला, तकसल, धर्मपुर हिमाचल कंडाघाट, जतोग, समर हिल सहित 17 स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग बंद कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News