दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत, परिवार में पसरा मातम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:56 PM (IST)

आदमपुर : जालंधर-होशियारपुर रोड पर स्थित अड्डा कठार के पास हुए दर्दनाक हादसे के दौरान भाई-बहन की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना से उनके पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इस हादसे के दौरान एक भैंस की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी देते हुए बिलादीन पुत्र हसनदीन ने बताया कि वह अपने मामा बिरुदीन की बेटी जूनी और लड़के युकब अली के साथ पशु लेकर गांव डरोली जा रहे थे। वह जब अड्डा कठार के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार टिप्पर नं. पंजाब 07 ए.एल. 9148 के चालक ने जूनी और युकब अली को टिप्पर से टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया।
इसके बाद उसने टिप्पर पशुओं पर चढ़ा दिया, जिस कारण युकब अली (16) की मौके पर ही मौत हो गई और जूनी (20) को घायल हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और टिप्पर चालक गुरदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी खलवाना मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने टिप्पर और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here