गैरेज में लगाते समय गाड़ी को लगी आग, चालक झुलसा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:48 AM (IST)

लोहियां खास(मनजीत): गांव नवां पिंड दोनेवाल में बोलैरो गाड़ी को गैरेज में लगाते समय अचानक आग लगने से चालक गंभीर रूप में जल लगाया। जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव नवां पिंड दोनेवाल नामक व्यक्ति अपनी बोलैरो गाड़ी से किसी काम से वापस घर आकर गाड़ी को गैरेज में लगा रहा था तभी गाड़ी को अचानक आग लग गई। 

गाड़ी में सैंसर लगे होने के कारण गाड़ी लॉक हो गई, आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर काफी मुश्किलों से चालक गुरप्रीत को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे लोहियां सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे जालंधर रैफर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News