निजात्म नगर में बनी घटिया सड़क की शिकायत विजीलैंस को हुई

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 11:54 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम द्वारा इन दिनों जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उनमें क्वालिटी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा और निगम के ठेकेदार हर जगह अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला निजात्म नगर में सामने आया है जहां सी.सी. फ्लोरिंग से हाल ही में बनी मेन सड़क टूटनी शुरू हो गई है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि घटिया मैटीरियल से बनी सड़क की बजरी और सीमैंट उखड़ रहे हैं तथा धूल बन कर पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का कारण बन रहे हैं।
PunjabKesari, complaint against poor road
निजात्म नगर वैल्फेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों ने इस सड़क बाबत निगम जाकर शिकायत देने का प्रयास किया परंतु वहां कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला, जिस कारण मोहल्ला निवासी विजीलैंस आफिस चले गए और वहां एस.एस.पी. को घटिया सड़क बारे ज्ञापन दिया। एस.एस.पी. ने 3-4 अधिकारियों को मौके पर भेजा जिन्होंने सड़क को देखा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News