जालंधर की मकसूदां मंडी में फिर उमड़ी लोगों की भीड़, नहीं हो रही कर्फ्यू की पालना

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:19 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में कर्फ्यू की पालना करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। लुधियाना के बाद जालंधर की सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ शनिवार सुबह भी देखने को मिली।

हालांकि मंडी में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोगों को दायरे में रहकर इंतजार करने की हिदायत दी। बावजूद इसके अधिक भीड़ के कारण अव्यवस्था रही। आनन-फानन में पहुंची भीड़ ने सब्जियों की जमकर खरीदारी की। प्रशासन की ओर से केवल रेहड़ी फड़ी वालों को ही थोक में सब्जी खरीदने की अनुमति है लेकिन यहां आम लोग भी खरीदारी करने पहुंच जा रहे हैं।  वहीं मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद दिखी। पुलिस की मौजूदगी में टीम मंडी में आ रहे रेहड़ी-फड़ी वालों का चैकअप कर हर किसी के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News