ट्रैफिक चालान भुगतने को उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:08 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय में पब्लिक डीलिंग शुरू होने के उपरांत ट्रैफिक चालान भुगतने को लेकर चालान खिड़की पर भारी भीड़ उमड़ गई जिस कारण सोशल डिस्टैंसिंग व अन्य नियमों की जमकर धज्जीयां उड़ी परंतु इस आपाधापी के माहौल को संभालने के लिए वहां कोई कर्मचारी तैनात नही थे। यहां तक कि चालान खिड़की पर तैनात विभाग के कर्मचारी भी कई बार ड्यूटी से गायब रहे जिस कारण भीड़ और भी बढ़ती रही। 

जिक्रयोग्य है कि अढ़ाई महीनों के कर्फ्यू-लॉकडाऊन के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले हजारों लोगों के वाहनों के चालान काटे थे परंतु करोना वायरस के कारण ट्रांसपोर्ट विभाग के बंद होने के कारण लोग चालान न भुगत सके जिसके चलते आज काम शुूरू होते ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। अगर समय रहते चालान खिड़की पर भीड़ को नियंत्रित न किया गया तो करोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

सर्वर बंद होने के कारण अधिकत्तर काम रहे ठप्प
आर.टी.ओ. में आज दिन भर सर्वर खराब रहा जिस कारण वाहन रजिस्ट्रेशन (आर.सी.) बनाने व  ऑनलाइन होने वाले अधिकत्तर काम पूरी तरह से ठप्प रहा। देर शाम तक कर्मचारी सर्वर को ठीक करने के प्रयासों में जुटे रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News