स्वाइन फ्लू से जालंधर के व्यक्ति की मौत, लोगों में डर का माहौल

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 05:50 PM (IST)

जालंधर: राज्य में आए दिन स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें हो रही हैं। आज स्वाइन फ्लू के कारण लुधियाना के सी.एम. अस्पातल में जालंधर के रहने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान रूप लाल (60) गाजी गुल्ला के तौर पर हुई है। 

PunjabKesari

पहले भी एक मामला सामने आ चुका है
बता दें कि कुछ दिन पहले जालंधर के एवेन्यू दकोहा में 4 वर्षीय पुत्र सिमरजीत सिंह को कुछ दिन पहले बुखार हुआ था और उन्होंने एक निजी डॉक्टर से दवाई लेनी शुरू कर दी। जब बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे निजी अस्पताल दाखिल कराया गया जिसके बाद उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी और जालंधर में यह पहला मामला सामने आया था। इससे पहले गुरदासपुर की महिला बीर कौर की ईलाज के दौरान अमृतसर में मौत हो गई। खास बात यह है कि स्वाइन फ्लू का वायरस बुजुर्गों को बड़ी आसानी से अपनी गिरफ्त में लेता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News