जालंधर में डेंगू की दस्तक, सर्वे दौरान 14 स्थानों में मिला मच्छरों का लार्वा

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 11:42 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): बरसात के दिनों में मच्छरों के कारण फैलने वाले डेंगू ज्वर के मद्देनजर स्वस्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया। सिविल सर्जन डा. राजीव भल्ला ने बताया कि इन टीमों ने मॉडल टाऊन, मोता सिंह नगर व मकसूदां क्षेत्र के 393 घरों में सर्वे कर 103 कूलरों में से पानी निकलवा कर उन्हें साफ किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम को 14 स्थानों पर मच्छरों का लारवा मिला और इन सभी के चलान काटे गए।

 

रखे इन बातों का ध्यान-

 * घरों/कार्यालयों के ए.सी./कूलर सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें और प्रयोग उपरांत सुखाकर ही रखें।

* घरों की छतों पर पड़े टायरों या अन्य टूटे-फूटे सामान में पानी एकत्रित न होने दें।

* पेयजल टंकियों को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें और हमेशा ढककर रखें।

* घरों के आसपास सड़कों के गड्ढों को मिट्टी से भरें व पानी जमा न होने दें।

* अपने पड़ोसियों व जान-पहचान वालों को भी डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करें।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News