ढाबा मालिक ट्रक ड्राइवरों को बेचता था चूरापोस्त, ऐसे आया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:09 PM (IST)

जालंधर(वरुण): सीआईए स्टाफ व थाना आठ की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ढाबे के मालिक को गिरफ्तार किया है। ढाबा मालिक खाना खाने आते ट्रक व अन्य ड्राइवरों को अफीम व चुरापोस्त बेचा करता था। ढाबा मालिक जसबीर उर्फ जस्सी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी हरगोबिंद नगर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।
 
डीसीपी इंवैस्टीगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोफी पिंड के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने महिंद्रा टीयूवी गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में से 16 किलो चुरापोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में कार चालक जसबीर सिंह ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में ढाबा चलाता है। चुरा पोस्त व अफीम वह जम्मू साइड से मंगवाता था और ढाबे में खाना खाने आने वाले ड्राइवरों को भी नशा बेचा करता था। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से ढाबे में नशा बेचने का काम कर रहा था। पुलिस जस्सी से पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News