डिस्ट्रिक फोरम ने चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के निकाले गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 09:24 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): बीबी भानी कॉम्पलैक्स के अलॉटी दर्शन लाल नरूला से संबंधित मामले में डिस्ट्रिक कंज्यूमर फोरम ने इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। 20 जनवरी को फोरम द्वारा जारी आदेशों में दिलचस्प बात यह है कि ट्रस्ट चेयरमैन के एक ही केस में 6वीं बार गिरफ्तारी वारंट निकल रहे हैं। 

जिक्रयोग्य है कि दर्शन के मामले में डिस्ट्रिक फोरम ने ट्रस्ट को आदेश जारी किए थे कि वह अलॉटी को प्रिंसीपल अमाऊंट के साथ ब्याज, मुआवजा व कानूनी खर्च के बनते करीब 14 लाख रुपए वापस लौटाए। ट्रस्ट इस केस को स्टेट कमीशन में लेकर गया था परंतु कमीशन ने ट्रस्ट की अपील को खारिज कर दिया था, जिसके बाद अलॉटी ने डिस्ट्रिक फोरम में एक्सीक्यूशन दायर की थी ताकि फोरम के फैसले के मुताबिक उसे बनती रकम मिल सके परंतु फोरम के आदेशों की अवहेलना होने पर फोरम ने ट्रस्ट चेयरमैन के खिलाफ लगातार वारंट जारी किए। 5वीं बार भी न तो ट्रस्ट चेयरमैन गिरफ्तार हो सके और न ही वह फोरम के समक्ष पेश हुए। ट्रस्ट अलॉटी को उसकी बनती रकम देने में भी नाकामायाब रहा जिसके चलते फोरम ने एक बार फिर से चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के गिरफ्तारी वारंट निकालते हुए 19 फरवरी तक का समय दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News