गर्दन की नसों से रसौली निकाल युवक को दर्द से मुक्ति दिलाई: डा. चिटकारा

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 11:42 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पिछले काफी समय से गर्दन व हाथों के दर्द से परेशान 27 वर्षीय युवक की गर्दन की नसों से नींबू जितनी बड़ी रसौली निकालकर एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पैशिलिटी) अस्पताल नजदीक कपूरथला चौक के डायरैक्टर एवं प्रमुख न्यूरो सर्जन डाक्टर नवीन चिटकारा ने युवक को दर्द से मुक्ति दिलाई।

पत्रकार सम्मेलन में डाक्टर चिटकारा ने बताया कि उक्त युवक रविंद्र जब उनके पास आया तो लगातार दर्द रहने के कारण वह परेशान था।  उसे रात को नींद भी नहीं आती थी। युवक की एम.आर.आई. करवाने पर पता चला कि उसकी गर्दन की नसों में बड़ी रसौली है और उसे निकालना इसलिए जोखिम भरा था, क्योंकि उसे निकालते समय नसों को छेडऩे भर से कई बार मरीज के हाथ-पैर काम करना बंद कर देते हैं और मरीज हमेशा के लिए बैड पर चला जाता है। डा. चिटकारा ने बताया कि युवक के घर वालों से सहमति लेकर युवक का आप्रेशन अस्पताल में स्थापित अति आधुनिक मशीनों एवं तकनीकों से किया गया जो कि लगभग 3 घंटे चला और रसौली को पूरी तरह से निकाल दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News