श्रीनगर का ट्रक चालक टांडा में देकर जाता था चूरा-पोस्त

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 09:19 AM (IST)

जालंधर(महेश): 30 किलो चूरा-पोस्त समेत पकड़े गए आरोपी सास और दामाद को माननीय अदालत ने 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। आटो रिक्शा चालक जसविन्द्र पाल पुत्र मोहिन्द्र पाल निवासी गांव चक्क जंडू, थाना भोगपुर व उसकी सास कमलेश कुमारी पत्नी कस्तूरी लाल निवासी गांव थाबलके, थाना नकोदर को जंडू सिंघा चौकी की पुलिस ने शनिवार को धोगड़ी रोड से पकड़ा था। वे दोनों आटो में किसी को चूरा-पोस्त की सप्लाई देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर दबोच लिए गए।

आरोपी जसविन्द्र पाल ने बताया कि उसे श्रीनगर से आता एक मुस्लिम ट्रक चालक टांडा में चूरा-पोस्त देकर जाता था और 2 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से उससे पैसे वसूलता था। उसके बाद वह इस चूरा-पोस्त आगे 4 से 5 हजार रुपए प्रति किलो बेचता था।उसने कहा कि उसने ऑटो में अपनी सास कमलेश कुमारी को इसलिए बैठाया हुआ था, ताकि किसी को यह शक न हो सके कि आटो में चूरा-पोस्त ले जाया जा रहा है।जंडू सिंघा चौकी के प्रभारी एस.आई. बलजिन्द्र सिंह ने कहा है कि कमलेश कुमारी पर पहले कोई केस दर्ज है, जबकि उसके दामाद जसविन्द्र पाल पर तीन-चार केस दर्ज होने की चर्चा है, लेकिन पुष्टि केवल एक केस की ही हुई है जो कि भोगपुर थाने में हुआ था और इस केस में वह सजा भी काट चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News